Wednesday, January 27, 2016

एक सवाल

मेरे जेहन में एक सवाल है  जवाब मिल जाये तो बता देना:-----

देश के नेता खिलाडियों पर पैसो की बरसात करती है पर हमारे जवान जो देश की और खुद उन खिलाडियों की रक्षा के लिए जिन्दगी का खेल खेलते है उनके लिए ये सरकारें नेता लोग मनमोहन क्यों बन जाते हैं???

अगर कोई ओलिंपिक में मेडल या कोई वर्ल्ड कप जित गया तो करोड़ो मिलते है और जब हमारे जवान शहीद होते हैं तो ये उनके घरवालो को कौड़ियों में सलटा देते हैं।।

अगर इसका जवाब हो तो बता ज़रूर देना ।।

इस मेसेज को इतना शेयर करो की मोदी तक ये बात पहुंचे ताकि हमारे जवानों को इन्साफ़ मिल सके ।।

जय हिन्द, जय हिन्दुस्तान ।।

No comments:

Post a Comment