Thursday, August 6, 2015

गाँव और शहर

अक्सर लोग अनपढ़ देहाती को मूर्ख समझते ।
शहरी को बुद्धिमान डूड है कहते ।
तय करो आप... कौन मुर्ख कौन बुद्धिमान ??

अनपढ़ देहाती, गाय चराते ।
पढ़े लिखे शहरी, कुत्ते टहराते ।।
अनपढ़ देहाती, रोग का नाम भी नहीँ जानते ।
पढ़े लिखे शहरी, रोगोँ को बाहोँ मेँ ले घुमते ।।
अनपढ़ देहाती, राम राम है कहते ।
पढ़े लिखे शहरी, छक्को जैसे हाय हाय करते ।।
क्या अब भी देहाती मुर्ख, शहरी बुद्धिमान ???

No comments:

Post a Comment